हम सभी जानते हैं की
इस संसार के लोग मतलबी हैं
सब अपने ही बारे में सोचते हैं
ओ जो भी हैं उन्हें प्यार करो !
अगर तुम अच्छा करोगे तो
लोग तुम्हें मतलबी कहेंगे
जो भी कहें, लोग तुम्हें
तुम हमेशा अच्छा करो!
अगर तुम जीवन में कामयाब हो तो
तुम्हें बहूत छुट्टे दोस्त भी मिलेंगे
कुछ दुश्मन भी मिलेंगे,मगर सच्चे मिलेंगे
जो भी हो और कामयाब बनो !
तुम्हारा आज का अछाई
कल भुला दिए जायेंगे ,
जो भी हो अच्छा करो !
तेरा ईमानदारी और खुलेपन से
तुम्हारा लोग मजाक भी उड़ायेंगे
जो भी हो इमानदार बनो !
बड़ा सोचने वाले बड़ा कहलाते हैं
छोटे लोगों की सोच भी छोटी ही होती है
इसलिए जो भी हो हमेशा बड़ा सोचो !
जो मंजिल तुमने कई रातों की नींद
उड़ा कर वर्षों में खरा किये हो
शायद एक रात में ही गिर जाये
जो भी हो कभी हर ना मनो !
इस संस्सर में लोगों को
सही में मद्त चाहिए, उन्हें
मद्त करो तो शिकायत करेंगे
जो भी हो तुम उनकी मदद करो !
संसार को अपना कीमती वक़्त दो
हो सकता है तुम्हे कुछ ना मिले
मगर जो भी हो संसार को अपना
ओ सब दो जो तेरे पास है !
इस संसार के लोग मतलबी हैं
सब अपने ही बारे में सोचते हैं
ओ जो भी हैं उन्हें प्यार करो !
अगर तुम अच्छा करोगे तो
लोग तुम्हें मतलबी कहेंगे
जो भी कहें, लोग तुम्हें
तुम हमेशा अच्छा करो!
अगर तुम जीवन में कामयाब हो तो
तुम्हें बहूत छुट्टे दोस्त भी मिलेंगे
कुछ दुश्मन भी मिलेंगे,मगर सच्चे मिलेंगे
जो भी हो और कामयाब बनो !

कल भुला दिए जायेंगे ,
जो भी हो अच्छा करो !
तेरा ईमानदारी और खुलेपन से
तुम्हारा लोग मजाक भी उड़ायेंगे
जो भी हो इमानदार बनो !
बड़ा सोचने वाले बड़ा कहलाते हैं
छोटे लोगों की सोच भी छोटी ही होती है
इसलिए जो भी हो हमेशा बड़ा सोचो !
जो मंजिल तुमने कई रातों की नींद
उड़ा कर वर्षों में खरा किये हो
शायद एक रात में ही गिर जाये
जो भी हो कभी हर ना मनो !
इस संस्सर में लोगों को
सही में मद्त चाहिए, उन्हें
मद्त करो तो शिकायत करेंगे
जो भी हो तुम उनकी मदद करो !
संसार को अपना कीमती वक़्त दो
हो सकता है तुम्हे कुछ ना मिले
मगर जो भी हो संसार को अपना
ओ सब दो जो तेरे पास है !